आगरा, नवम्बर 20 -- शहर के सहावर गेट इलाके में अमांपुर रोड पर गुरुवार को दिनभर आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान रहे। दरअसल इस क्षेत्र में विद्युत लाइन डालने का कार्य किया गया, इस कार्य के साथ ही पेड़ों की छटाई भी की गई। इसकी वजह से देर शाम तक कार्य जारी रहा और आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। शहर के बाहर सहावर गेट इलाके में अमांपुर रोड पर पिछले तीन दिनों से विद्युत संबंधी कार्य हो रहा है, लेकिन इसके लिए दोपहर के समय कुछ ही घंटों की कटौती हो रही थी और शाम के समय आपूर्ति सुचारू हो जाती थी, इससे लोगों की दिनचर्या पर खास प्रभाव नहीं पड़ा। जबकि गुरुवार को सुबह कुछ देर आपूर्ति देने के बाद ही सप्लाई बाधित कर दी गई। लोगों को शाम तक आपूर्ति के सुचारू होने का इंतजार रहा, लेकिन साढ़े छह बजे तक लगातार काम जारी रहने की वजह से आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। आपू...