नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रिकार्डतोड़ प्रचंड गर्मी के बाद चक्रवातीय संचरण और ट्रफ लाइन गुजरने से रविवार को मौसम ने जो करवट बदली तो सोमवार की सुबह की शुरुआत भी बूंदाबांदी से हुई। हालांकि दिनभर तो आंशिक रूप से बादल के बीच हल्की धूप निकली रही लेकिन तीसरे पहर से फिर से मौसम में आंशिक बदलाव दिखने लगा। जिले के छिटपुट एक या दो स्थानों पर छाए बादल बरसे भी और तेज हवा, गरज, चमक के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई। कई ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के बीच बूंदाबांदी रही। मौसम में बदलाव का सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि हल्की ही बारिश से भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। अगले दो-तीन दिनों में प्रचंड गर्मी से राहत का ही अनुमान है। बदले मौसम में अधिकतम तापमान तेजी से लुढ़क गया। महज 24 घंटे में करीब पांच डिग्री अधिकतम तापमान घट ग...