अल्मोड़ा, अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर मारपीट, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे पति और ससुर दोनों से जान और चरित्र का खतरा है। यह मामला अल्मोड़ा नगर के रानीधारा क्षेत्र का बताया जा रहा है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को उसका पति शराब के नशे में घर आया और उससे मारपीट करने लगा। उसी दौरान ससुर ने पति का साथ दिया और जबरन उसे छूने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। यह भी पढ़ें- चीज का लालच देकर बच्ची को सुनसान जगह ले गया साइको, रेप की कोशिश में पकड़ा गया यह भी पढ़ें- जमानत पर जेल से बाहर आया...