अमरोहा, जून 2 -- बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर शहर कोतवाली पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर नजर आई। दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों के आस-पास खास सतर्कता बरतते हुए कड़ी निगरानी रखी गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं, एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया तथा सीओ सिटी शक्ति सिंह भी अधिनस्थों से पल-पल की अपडेट लेते रहे। कुल मिलाकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रहे, इसके चलते परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...