बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- फतेहपुर। थाना व कस्बा फतेहपुर में रेलवे स्टेशन मालगोदाम रोड पर शनिवार की दोपहर आटो सवार कुछ युवकों को घर लौट रही स्नातक की छात्रा के अपहरण का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंचे हिन्दु संगठन के युवाओं ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरेराह अपहरण का प्रयास: थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह साइकिल से ही कॉलेज आती जाती है। शनिवार की दोपहर वह कॉलेज से लौट रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन मालगोदाम रोड पर सुनसान जगह पर झाड़ियों के पास ऑटो सवार कुछ युवकों ने छात्रा को रोक लिया। उसे जबरिया ऑटो में बैठाने का प्रयास करने लगे। एक आरोपी को लोगों ने दबोचा: उधर से गुजर रहे राहगीरों ने छात्रा ...