बरेली, मई 19 -- आंवला-शाहबाद मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक पर जा रही महिला के कुंडल नोंचकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। पति ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे तमंचा से धमकाते हुए फरार हो गए। घटना की तहरीर दी गई है। संभल ज़िले के थाना कैलादेवी के गांव बागड़पुर के पवन कुमार अपनी पत्नी सर्वेश देवी को लेकर बाइक से थाना सिरौली के गांव धनौरा गौरी में जा रहे थे। पवन ने बताया कि जैसे ही वह बाइक से टांडा से आगे बढ़े, तभी एक लकड़ी की टाल के पास पीछे से बिना नंबर की बाइक से आए दो लुटेरों ने चलती बाइक पर झपट्टा मारकर महिला के एक कान से सोने का कुंडल नोंच लिया। इस दौरान महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। पति ने बाइक से लुटेरों का पीछा किया तो लुटेरे तमंचा दिखाकर धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सिरौली पुलिस ने चोरों की त...