भागलपुर, जुलाई 11 -- नवगछिया में अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। नवगछिया के रसलपुर ढाला के पास सोमवार को भागलपुर से आयी एक महिला के गले से बदमाशों ने चेन उड़ा लिया। महिला भागलपुर से अपने एक रिश्तेदार के घर आई हुई थी और वापस जाने के क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके गले से चेन खींच लिया। पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने परिवार सहित दो अन्य लोगों के साथ मिल टोला से निकलकर जैसे ही सड़क की दूसरी तरफ लगीं अपनी गाड़ी पर बैठने लगी। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया की घटना को लेकर किसी ने शिकायत नहीं दी है। जानकारी लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...