जमुई, जून 14 -- सोनो । निज संवाददाता चार के संख्या में दो बाइक पर सवार लूटेरों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक से उसकी बाइक मोवाइल व नकदी लूट ली है। घटना शुक्रवार अहले सुबह थाना के करमटिया के पास की बताई गई है। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक के साथ मारपीट भी किये जाने की बात बताई जा रही है। बताया गया कि पीड़ित भेलवा मोहनपुर निवासी बिनोद यादव किसी कार्य से अपनी बाइक से सोनो आ रहा था, तभी करमटिया के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोका। हथियार के बल पर डराते हुए बदमाशों ने पहले मारपीट की और फिर बाइक मोवाइल फोन व नकद 10 हजार लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सोनो थाना पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटना स्थल व आसप...