कौशाम्बी, जून 21 -- पिपरी थाने के मखऊपुर तिराहे से शनिवार की सुबह महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। महिला की सूचना पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मखऊपुर गांव की सविता देवी ने बताया कि उसके पति जगन्नाथ की तबीयत खराब है। शनिवार की सुबह वह पति को प्रयागराज स्थित डाक्टर को दिखाने के लिए तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। महिला ने चायल पुलिस चौकी में तहरीर दी। चौकी प्रभारी चायल विनय कुमार का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। मामले ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...