बरेली, जुलाई 20 -- भमोरा। बरेली-बदायूं रोड पर पति के साथ बाइक से जा रही एक महिला से बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मार कर सोने के कुंडल नोच लिए और देवचरा की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना आंवला के उदयभानपुर उर्फ आनंदपुर के भागीरथ ने बताया कि वह स्मार्ट सिटी में ट्रैक्टर चालक की नौकरी करता है, उसने करेली के समीप नयी बस्ती में मकान बना लिया है। रविवार को पत्नी कमलेश और बच्चे के साथ बाइक से गांव उदयभानपुर उर्फ आनंदपुर जा रहा था। बरेली बदायूं रोड पर मकरंदपुर धाराजीत गांव के पास पीछे की आई बिना नंबर की काली बाइक से आए दो लोगों ने उसकी पत्नी पर झपट्टा मार कर कान के कुंडल छीन लिए। वह देवचरा की ओर भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि महिला के एक कान का कुंडल छीन लिया है। भागीरथ की तहरीर पर अज्ञात ...