बिजनौर, जनवरी 30 -- दिनदहाड़े पांच युवकों ने दुकानदार पर तमंचे से गोली चला दी। जिससे दुकानदार बाल-बाल बचा। गोली दुकान की शटर में जाकर लगी। दिनदहाड़े गोली चलाने से कालोनी में दहशत फैल गई। सूचना पर सीओ सिटी व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की और आवश्यक निर्देश दिए। शहर कोतवाली की आवास विकास कालोनी निवासी राहुल राजपूत पुत्र सुभाष राजपूत कालोनी में ही बिजली के सामान की दुकान करता है। राहुल के मुताबिक कुछ दिनों से कुछ युवक कालोनी की एक युवती को परेशान कर रहे थे। जिस पर राहुल ने युवकों का विरोध किया। दुकानदार के विरोध करने से गुस्साएं वासू शूटर निवासी रामलीला, भूरा निवासी ग्राम तिमरपुर, वरूण गांधी व आकाश निवासीगण नवाब का अहाता 25 जनवरी को अपने करीब 10-12 साथियों के साथ आवास विकास कालोनी में राहुल की दुकान पर गए थे और लाठी-डंडों से हमला...