अररिया, नवम्बर 21 -- अररिया,निज संवाददाता शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में शुमार नगर थाना से सटे पश्चिम डीडीसी आवास के सामने दिनदहाड़े रिटायर्ड मौलवी से हुई 50 हजार रुपये छिनतई मामले का पुलिस ने उद्वेदन किया है।पुलिस ने छीनी गयी रकम में 20 हजार रुपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज वार्ड संख्या 10 का रहने वाला मो मुख्तार पिता मो ताहिर है।पुलिड ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के सहारे आरोपी तक पहुंचा और फिर बुधवार की रात उसे अररिया शहर के मीर नगर से गिरफ्तार किया।दरअसल 10 नवंबर को हड़िया पंचायत के बलुआ गांव के रहने वाले सरकारी मदरसा के रिटायर्ड मौलवी मो रिजवान नसीम एसबीआई मुख्य शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की।बैंक में उसे पांच-पांच सौ का दो बंडल दिया। उसने एक बंडल अपने थैला में कपड़ों के स...