अररिया, जुलाई 24 -- अररिया, निज संवाददाता। शहर के पॉस इलाके में शुमार आश्रम मोहल्ला वार्ड संख्या 14 में बुधवार को दिन दहाड़े, घर के सदस्यों की मौजूदगी में, नकदी व लाखों के गहने चोरी होने की घटना सामने आई है। चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी गोपाल कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच की। दरअसल चोरी की घटना तब हुई जब घर के सदस्य आंगन में आपस मे बातचीत कर रहे थे। इसी बीच चोर मेन गेट से अंदर प्रवेश किया और फिर कमरे में जाकर बिछावन के नीचे से गोदरेज अलमीरा का चाबी निकाल कर गोदरेज खोला और दस हजार रुपये नकद व तीन लाख के जेवर ले उड़े। करीब 15 मिनट बाद गृहस्वामी व परिजन कमरे में गए तो देखा कि गोदरेज खुला है और चाबी लटक रही है। गृहस्वामी ने बताया कि चोर सोना व चांदी का ...