हजारीबाग, अक्टूबर 13 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा में सोमवार को एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई। शाम करीब चार बजे अज्ञात चोरों ने बुजुर्ग भगिया देवी पति स्व. सुकर महतो के घर को निशाना बनाया। चोर घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर रखे करीब एक किलो चांदी के गहने तथा 60 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली। पीड़िता ने चोरी की सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दी है। बुजुर्ग पीड़िता ने बताया कि शाम करीब चार बजे वह मवेशियों को चारा-पानी देने के लिए गई थी। घर में सिर्फ छोटे-छोटे बच्चे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग घर पहुंचे और बच्चों से माता-पिता एवं दादी के बारे में पूछा कि वे लोग कहां गए हैं। बच्चों ने बताया कि सभी घरेलू कामकाज को लेकर कई खेत तो कोई मवेशियों को देखने के लिए गए हैं तो चोरों ने सभी बच्चों को एक कमरे में घुसाकर बंद कर ...