लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- भीरा थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों के बाद दिनदहाड़े उचक्कों ने एक महिला से सोने के नाक के फूल की छिनैती की घटना हो गई। सोमवार की सुबह भीरा थाना क्षेत्र के बेलवा मलूकापुर निवासी महिला माया देवी पत्नी मुरली क्रेसर से पीछे निकले चकरोड पर मिट्टी लेने गई थी। माया देवी ने बताया कि जिस जगह पर वह मिट्टी लेने गई थी, वहां पर पहले एक बाइक सवार लखीमपुर भीरा राजमर्ग पर गया। पुनः वापस आने के बाद कुछ दूर पर बाइक खड़ी करने के बाद एक युवक आकर महिला से नाक में पहने सोने के फूल को छीनने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने महिला के हाथ में दांतों से काट लिया और फूल निकाल कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर आस पास और धीरे धीरे गांव के सैकड़ों लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे भीरा कोतवाल गोपाल नारायण स...