एटा, फरवरी 11 -- तीन वर्ष पहले हुए दुष्कर्म पीड़िता को न्यायालय में बयान दर्ज कराने से पहले ही जबरन बाइक पर बैठा ले गए। घटना स्कूल जाते समय की गई। दिनदहाड़े सरेराह नाबालिग छात्रा के साथ घटित हुई। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छात्रा को भी बरामद कर लिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार सुबह नाबालिग बेटी घर से स्कूल जा रही थी। आरोप है कि कस्बा जलेसर के ही कुछ लोग आए और बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। लोगों ने बेटी को ले जाते हुए देखा। पीड़िता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। बताया कि बेटी के साथ पहले भी दुष्कर्म की घटना हो चुकी है। इसका न्यायालय में मुक़दमा चल रहा है। 14 फरवरी को बेटी के कोर्ट में बयान दर्ज होने थे। गवाही को लेकर न्यायालय से सम्मन भी आए थे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर ...