हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई/शाहाबाद। ग्राम तड़ेर में गुरुवार को हमलावरों ने दिनदहाड़े किसान नेता को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उन्हें शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र तड़ेर गांव निवासी राहुल दीक्षित ने बताया कि वह भारतीय किसान यूनियन (अखंड भारत) के जिला महासचिव हैं। बुधवार को खेत पर गांव के निवासी ग्रामीण और उसके बेटे से विवाद हो गया। इसके बाद राहुल और उनके चाचा विनोद पर आरोपित पिता-पुत्र ने धारदार हथियार (फावड़ा) से हमला कर दिया। आरोप है कि उस समय पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए। घायल राहुल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा पीड़ित से दबाव डालकर चार...