प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस की चुनौती को धत्ता बताते हुए हौसलाबुलंद चोर अब तक न सिर्फ रात के अंधेरे बल्कि दिन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। करैलाबाग में चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकदी, लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व दो एटीएम पर हाथ साफ कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में दो शातिर स्कूटी से चोरी के बाद सामान ले जाते दिखे हैं। करेली थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर शातिरों की तलाश में जुटी है। करैलाबाग निवासी शैलराज सिंह आदर्श ग्राम इंटर कॉलेज चरवा कौशाम्बी में शिक्षक है। बीते 24 जनवरी को परिवार बाहर गया था, जबकि शैलराज सिंह घर का ताला बंद कर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए निकल गए। वह दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घर लौटे, तो ताला टूटा मिला। जबकि, कमरे क...