रुडकी, जून 20 -- रामनगर में एक कारोबारी के बंद पड़े मकान में शुक्रवार चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और हजारों रुपये नगदी चोरी कर ली। शुक्रवार को मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी कमल बत्रा बीड़ी के थोक व्यापारी हैं। मेन बाजार में उनका प्रतिष्ठान है। कमल बत्रा के परिवार के सदस्य फिलहाल एक रिश्तेदारी में गए हैं और वह घर पर अकेले थे। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे घर में ताला लगाकर वह अपनी दुकान बीटी गंज चले गए थे। जब वह दोपहर में घर पर लंच करने आए तो घर के ताले टूटे थे। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की और उसके बाद आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगा...