बस्ती, सितम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी के घर में घुसकर लूट की वारदात किया। करीब 11 बजे बिजली कर्मी बनकर घर पर पहुंचे तीन बदमाशों ने घर पर अकेली महिला के सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद घर के तीन कमरों को खंगाल कर 50 हजार नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर भाग गए। दुस्साहसिक वारदात की सूचना पर कस्बे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानुप्रताप सिंह टीम संग मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। चौरी बाजार निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब 11 बजे घर पर उनकी पत्नी सुमन अकेले थीं। उनकी माता और दो भाई घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कस्बे में स्थित उनकी म...