देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के ट्रेकर स्टैंड के पास गुरुवार को दिनदहाड़े एक विद्युतकर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने हमला करने के बाद उसके पास से मोबाइल और नकदी भी छीन ली। घटना के संबंध में संग्रामलोढ़िया गांव निवासी घायल विद्युतकर्मी मनोज पंडित है ने बताया कि ट्रेकर स्टैंड क्षेत्र में बिजली की खराबी ठीक करने के बाद धोबिया टोला की ओर जा रहा था। जैसे ही सड़क पर पहुंचा, तभी एक ग्रुप से जुड़े कुछ बदमाशों ने बीच रास्ते में रोक लिया और बिना कारण लड़ाई शुरू कर दी। उसके बाद बदमाशों ने जबरन मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। पीड़ित ने जब विरोध किया, तो एक बदमाश ने धारदार चाकू से उसपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके बाद भी बदमाशों ने मारपीट जारी रखी। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन बदमा...