बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- दीपनगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना से 100 मीटर की दूर पर दिनदहाड़े एनएच 20 के किनारे बाइक सवार बदमाशों ने महिला से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता किसानबाग मोहल्ला निवासी अखिलेश कुमार चक्रवर्ती की पत्नी सुनीता देवी है। उन्होंने बताया कि एनएच के किनारे उनके पति की पेंट की दुकान है। शाम को मोड़ के पास से सब्जी लेकर घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक उसका पीछा करने लगे। सिपाह मोड़ के पास पहुंचते ही बाइक पर बैठा एक युवक नीचे उतरा और उसके गले से चेन खींच ली। महिला ने शोर मचाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश फरार हो गये। दो दिन पहले इसी स्थान पर देवी मंदिर से गहने भी चोरी हुए थे। अब तक किसी भी मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। ...