प्रयागराज, जून 2 -- शहर में चेन छिनैती गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार की सुबह घर से दूध लेने निकली महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में खलबली मच गई। पुलिस घंटों बदमाशों की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ट्रांसपोर्ट नगर के शकुंतला कुंज निवासी अशोक सिंह खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग मुरादाबाद से असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर सेवानिवृत्त हैं। उनकी पत्नी किरन सिंह सुबह दूध लेने के लिए निकलीं। सड़क पर पहुंचते ही अचानक बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर किरन सिंह के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची धूमनगंज थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्...