अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरेहती में एक सप्ताह पहले दिनदहाड़े मकान में घुसकर चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से सामान व नकदी बरामद हुई है। नौ नवंबर की शाम को बरहेती रोड स्थित नई बस्ती निवासी शमसुद्दीन किसी काम से बाहर गए थे। घर पर बच्चे थे, जो बाहर खेल रहे थे। तभी एक आरोपी आया। उसने पानी मांगा। बच्चों ने उसे पानी लाकर दिया। इसी बीच वह मौका पाकर वह घर में घुस गया और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कैमरे खंगाले। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि मंगलवार को इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा की टीम ने नगला मानसिंह निवासी शिवम व दीपक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इनके पास से चोरी के जेवरात व 2200 रुपये बरामद हुए हैं। शिवम पर छह व दी...