देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। नगर के बेलाबगान दुर्गाबाड़ी निवासी एक महिला के घर दिनदहाड़े चोरी कर ली गई। पीड़िता सोनी देवी, पति पिंटू बरनवाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि परिवार मयंक झा के मकान में किराए पर रहता है। उनके पति पास ही दुर्गाबाड़ी में होटल चलाते हैं। पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 10 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे वह पति के होटल में हाथ बंटाने के लिए घर पर ताला लगाकर चली गई थी। जब करीब 2:35 बजे घर लौटीं, तो दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गई। घर का सामान बिखरा हुआ था, बक्से का ताला टूटा था और खिड़की का वेंटिलेटर भी टूटा पाया। जांच में पता चला कि घर से एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी का ब्रेसलेट, एक जोड़ा सोने की बाली, एक सोने का लॉकेट और 76 हजार रुपए नकद चोरी हो चुक...