बिजनौर, फरवरी 15 -- नगर में दिनदहाड़े एक मंदिर पर चोरों ने दिया चोरी का अंजाम। सरस्वती विद्या केंद्र स्कूल से सटे ठाकुरद्वारा शिव मंदिर पर हजारों रुपए की चोरी हो गई। चोरी करके चोर मौके से फरार हुए। इससे पूर्व मे भी दिनदहाड़े 9 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को दो मंदिरों पर हुई थी हजारों रुपए की चोरी। शुक्रवार के दिन कस्बा झालू में सरस्वती विद्या केंद्र स्कूल से सटे ठाकुरद्वारा शिव मंदिर पर चोरो ने मंदिर का दानपात्र का ताला तोड़कर उसमे रखी नकदी चुरा करके मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुजारी आने के बाद पता लगी। मंदिर के पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि वह हल्दौर अपने किसी काम से गए हुए थे और उनकी पत्नी घेर मे थी, तभी लगभग 12:30 से 2 बजे के बीच मे चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमे रखी नकदी चुरा कर ले गए। जब वह हलदौर से झालू आए और उन्...