मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में शनिवार को दिनदहाड़े बावर्ची की उसके सगे भतीजे ने सिर में गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी। 12 साल की बेटी के सामने वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी में घटना रिकार्ड हो गई और पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद करने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भागे और मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी। आरोपी भतीजे ने खुलासा किया कि 25 गज के मकान को लेकर रंजिश चल रही थी। चाचा पर भी हत्या के लिए 10 लाख रुपये सुपारी देने का आरोप लगाया। लिसाड़ी गेट मजीदनगर गली-3 निवासी 35 वर्षीय असलम पुत्र अनीस बावर्ची था और प्रॉपर्टी का कारोबार भी करता था। शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे असलम अपनी 12 साल की बेटी जैनब को बाइक से श्यामनगर शौक...