बेगुसराय, मार्च 4 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मेन मार्केट स्थित देव ज्वेलर्स दुकान में मंगलवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद लुटेरे अंदर घुस गए। कर्मचारी से जेवर दिखाने की बात कहने पर उसने मालिक के नहीं रहने की बात कही तो लुटेरों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। उसके बाद दुकान के अंदर रखे स्टील के दो बक्से लेकर निकल गए। कर्मचारियों ने लुटेरे के साथ हाथापाई भी की व लूट-लूट कहकर शोर मचाने लगा। भागते समय चौक पर लोगों ने लुटेरों को घेर लिया। बाजार में मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान उसके पास से दोनों स्टील बक्से के गिर गये। लोगों से चारों ओर से घिरते देख अपने को असुरक्षित महसूस करते हुए पीछे से बाइक सवार लुटेरों ने ताबड़तोड़ तीन राउण्ड गोलियां चलाई। इससे शहर में भगदड़ मच गयी। लोग जान बचाने के लिए ...