जामताड़ा, सितम्बर 23 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल के बाहर खड़े मोटरसाइकिल की डिक्की खोलकर उसमें रखे हजारों रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार दामाधारा गांव के रहने वाले शांतिपद माजी कुंडहित एसबीआई से 25 हजार की निकासी की। इसके बाद 15 सौ रुपए खर्च किए शेष 23500 थैले में रखकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में डाल दिया। मोटरसाइकिल लेकर मुख्यालय स्थित माडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के बाहर उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ा किया और विद्यालय के अंदर चले गए, वापस निकालने पर जब उन्होंने डिक्की खोल तो देखा रुपए का थैला गायब हो चुका था। बाद में स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की जांच किए जाने पर पता चला कि उनके मोटरसाइकिल लगाने के बाद दो मोटरसाइकिल सवार स्कूल के सामने आया और डिक्की तोड़कर उसमें रखा रुपए वा...