मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- सिकरहना, निज संवाददाता। बैरगनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को गोली मार जख्मी कर दिया और उसकी बाइक लूट फरार हो गये। गोली युवक के पैर में लगी है। जख्मी युवक चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम टोले नगर निवासी जितेन्द्र सिंह का पुत्र उदय कुमार है। ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटनास्थल बैरगनिया थाना क्षेत्र के अधीन है। हालांकि सीमा विवाद को लेकर थोड़ी देर के लिए उहापोह की स्थिति बनी रही। जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने बाइक से घर से बैरगनिया जा रहा था कि पुल के समीप बदमाशों ने पीछे से उनके पैर में गोली मार दी, जिसके बाद वे अपनी बाइक रोक दिये। तभी बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के बट से हाथ पर मारकर जख्मी कर दिया और बाइक लूट फरार हो गये। दो बाइक पर चार बदमा...