हाजीपुर, जुलाई 21 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नखासा मस्जिद चौक मार्ग के मूर्तिकार मोहल्ले के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से मंगलसूत्र छीन का फरार हो गया। घटना का फुटेज पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित महिला ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित महिला नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला मेदनी मल निवाशी मुकेश कुमार झा की पत्नी सुषमा झा बताई गई है। महिला ने बताया कि हम अपने देवर के घर बैंक मैन कॉलोनी से ई-रिक्शा रिजर्व कर गांधी चौक जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान मूर्तिकार मोहल्ले के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगल छीनकर फरार हो गया। महिला ने मंगलसूत्र की कीमत करीब 60 हजार बतायी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...