कटिहार, सितम्बर 28 -- कटिहार, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन स्थित आईपीजी मॉल से 300 मीटर की दूरी पर स्थित नहर के सामने मचान पर बैठे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की दोपहर 12.30 बजे के करीब गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी बदमाश फोरलेन की ओर भाग गए। मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला निवासी अमरजीत कुमार उर्फ अमरेश चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने करीब चार से पांच राउंड गोलियां युवक के शरीर पर दाग दीं। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को जीवित समझकर कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्याकांड से दलन के साथ-साथ शहर के लोग भी दहशत में हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधर...