मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र में चोरों की वारदात लगातार बढती जा रही है। बुधवार को कोतवाली के पीछे चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद मकान के ताले तोड़कर नगदी समेत करीब तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पीडित की ओर से कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। मोहल्ला मिटठूलाल निवासी विशु अरोरा पुत्र वेदप्रकाश अपने परिवार के साथ कोतवाली के पीछे एक मकान में रहता है। बुधवार को विशु बिददीवाडा स्थित अपनी दुकान पर चला गया जबकि उसकी पत्नी सोनिया एक स्कूल में पढाने के लिए चली गई। दोनों बच्चे स्कूल चले गएं। करीब 11 बजे विशु की माता कैलाश रानी अपनी छोटी पोती को लेने के लिए स्कूल चली गई।कुछ देर बाद घर वापस लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। छत पर पहुंची तो कमरे में रख...