जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता शुक्रवार सुबह अपराधियों ने जेल गेट के समीप दिनदहाड़े फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली चाय दुकान के दीवार में लगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अपराधियों ने जेल गेट के समीप फायरिंग की जहां 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात होते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि जमुई थाना की गश्ती गाड़ी आसपास ही खड़ी थी, लेकिन कुछ नहीं कर सकी। इतना ही नहीं कुछ घंटे बाद बदमाशों ने एक युवक को उठा ले गए और जमकर धुनाई कर दी। संयोग था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की जान बच गई। युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलाने वाले अपराधी बुलेट बाइक से आए थे और वारदात को अंजाम देकर जमुई की ओर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे ...