मुरादाबाद, मई 2 -- मुगलपुरा थाना पुलिस ने कटघर के रहमतनगर निवासी मोहम्मद यामीन उर्फ बॉबी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से चोरी का पांच सिलेंडर बरामद हुआ है। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वारसीनगर गली नंबर 3 निवासी अफसर अली सिलेंडर की डिलीवरी करने का काम करता है। वह प्रतिदिन जामा मस्जिद चौराहे के पास सिलेंडर उतरवा कर बारी-बारी से लोगों के घर पहुंचाता है। 30 अप्रैल को भी वह 17 सिलेंडर उतराया था। जिसमें से एक सिलेंडर साइकिल पर लेकर डिलीवरी देने गया था। शेष को जंजीर से बांध कर वहीं सड़क किनारे छोड़ दिया था। उसी दौरान ई-रिक्शा सवार पहुंचा और जंजीर तोड़कर उसमें से पांच सिलेंडर ई-रिक्शा में रखकर भाग गया। अफसर अली ने एक मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...