हजारीबाग, जुलाई 31 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। शहर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कोर्रा थाना क्षेत्र में चोरों ने दिन दहाड़े एक अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले में एंट्री मार फ्लैट से करीब 15 लाख रुपये नगद उड़ा लिए है। इस संबंध में बुधवार को कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। चोरी की यह वारदात मंगलवार की रात धोबिया तालाब स्थित नीलांबर इनक्लेव में घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी के निदेशक दीपक अपने सहयोगियों के साथ उसके अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले फ्लैट में किराए पर रहते हैं। यह कंपनी साइंस सेंटर, रोबोटिक व एआई आदि पर काम करती है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दीपक और उनके सहयोगी मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे कार्यालय के लिए निकले थे। इस दौरान दोपहर करीब 3:18 में दो युवक अपार्टमेंट में लिफ्ट के रास्ते प्रवेश करते है...