बिहारशरीफ, फरवरी 4 -- इस्लामपुर शहर के दक्षिणी पटेल नगर मोहल्ले में हुई घटना घर में ताला लगाकर परिवार के सभी लोग गये थे स्कूल इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के दक्षिणी पटेल नगर मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े निजी स्कूल के निदेशक के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली। हैरत की बात है कि आसपास के लोगों को घटना की भनक नहीं लगी। परिवार के सभी लोग घर में ताला लगाकर स्कूल चले गये थे। शाम को वहां से लौटने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित रवि राज ने बताया कि वे गुलजारबाग-मोहनचक बडाई गांव में मेंटॉर मॉडल स्कूल के निदेशक है। सोमवार को स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। घर में ताला लगाकर परिवार के सभी लोग स्कूल चले गये थे। शाम को वहां से लौटे तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में उनकी मां के बक्सा का ताला टूटा हुआ था। अल...