लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में गोला शाहजहांपुर स्टेट हाइवे पर ग्राम कंजा के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनिया निवासी रामअवतार का बेटा लोकेश कुमार गोला बाईपास पर कोचिंग पढ़ने आता है। लोकेश ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह साइकिल से कोचिंग से लौट रहा था। जब वह कंजा गांव के पास पहुंचा और मोबाइल पर बात करने लगा, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। बदमाश ममरी की दिशा में फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...