हापुड़, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव शाहपुर के जंगल में बकरी चराने गए एक चरवाहे को तीन बदमाशों ने कार में बैठाकर उसके दो बकरे और मोबाइल फोन लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई की और नहर किनारे फेंककर फरार हो गए। घटना स्थल पुलिस चेकपोस्ट से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है। गांव शाहपुर निवासी सकीजान अपने साथी रफीक के साथ सौगढ़ मार्ग के किनारे बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान एक काले रंग की कार वहां आकर रुकी, जिसमें तीन अज्ञात बदमाश सवार थे। बदमाशों ने खुद को अधिकारी बताते हुए सकीजान को जबरन कार में बैठा लिया। वहीं रफीक उस समय कुछ दूरी पर दूसरी दिशा में बकरियां चरा रहा था। बदमाश पीड़ित के दो बकरे कार में डालकर मौके से भाग निकले...