आगरा, जुलाई 5 -- सिकंदरा के महर्षिपुरम तिराहे पर एसी रिपेयरिंग की दुकान से चोर दिनदहाड़े एसी की कॉपर कायल चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद ऑटो से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार सरला बाग रोड, दयालबाग के कमल चौधरी ने थाना सिकंदरा में शिकायत दर्ज कराई है। बताया है कि 16 जून को दोपहर में वह खाना खाने घर गए थे, दुकान पर उनके 82 वर्षीय पिता बैठे थे। पिता को झपकी आ गई। इस दौरान एक ऑटो में दो युवक आए। एक युवक ऑटो में बैठकर निगरानी करता रहा, दूसरे ने कायल चोरी कर ली और ऑटो में रख फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...