गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआ गांव के राजभर बस्ती में सोमवार को दिन दहाडे एक बंद घर का दरवाजा खोलकर कमरे में रखे बक्शे से दो लाख का आभूषण चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। बेमुआ के राजभर बस्ती निवासी राम इकबाल राजभर ने पुलिस को बताया कि वह मकान बंद कर पत्नी माधुरी सहित अन्य परिजनों के साथ बाहर खेत में काम करने गये थे। सूचना मिली कि उनके घर का दरवाजे का ताला टूटा है। वह घर पर पहुंचे तो घर के अंदर रखे बक्शे का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। उसमें रखा झूमका, नथूनी,मंगल सूत्र, पैजनी, पायल, मूर्की, हाथ में का मेंहदी छल्ला, मीना और 600 रुपए गायब थे। पीड़ित ने बताया कि आभूषण पुत्री अमृता की शादी के लिए बनवाकर रखा था। प्रभारी निरीक्षक राज नरायन ने बताया कि चोरी की...