बहराइच, मई 24 -- बहराइच, संवाददाता। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बक्शीपुरा चांदमारी में डाक्टर के घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये के नकदी व जेवर को चोरी कर लिया। डाक्टर परिवार के साथ गांव गए हुए थे। घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। चोर छत के सहारे घर के अंदर घुसे थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौके की जांच की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिन दहाड़े हुई घटना से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में डॉ रमेश कुमार वर्मा का मकान है। वह गुरुवार को सुबह परिवार के साथ श्रावस्ती जिले के जमुनहा मल्हीपुर स्थित अपने गांव गए हुए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चार बजे पड़ोसी ने बताया कि आपके छत के ऊपर लोहे का जाल टूटी पड़ी है। ज...