रामगढ़, अक्टूबर 31 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू ओपी क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ता दिख रहा है। शुक्रवार को पुराना एन एच 33 के सांडी भरेचनगर के पास दिनदहाड़े की जा रही बैटरी चोरी के प्रयास ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी भरेचनगर के सड़क किनारे खड़े 22चक्का ट्रेलर संख्या जेएच 02बीएल 1204 के केबिन के पीछे लगी कीमती बैटरी चोरी करते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया। हालांकि, भीड़ जमा होते ही आरोपी हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 01डी 3619 से आया था। वह हाथ में औजार लिए ट्रेलर के केबिन के पीछे से बैटरी निकालने में जुटा था। मौके पर वहां से गुजर रहे ट्रेलर चालक सह मालिक अरूण कुमार यादव गुल्ली चतरा निवासी के एक परिचित व्यक्ति ने हो ह...