रुडकी, दिसम्बर 17 -- रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को रईश अहमद पुत्र असगर निवासी ग्राम बेलडा ने दो व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था की दोनों ने उसके घर का ताला तोडकर और आलमारी का तोला तोड़कर सोने व चादी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से अमजद पुत्र शमशेर निवासी ग्राम बेलडा कोतवाली और सादाब पुत्र नफीस निवासी ग्राम बेलडा कोतवाली को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...