हापुड़, मई 1 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र की एसएसवी पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार मां व बेटी से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चैन लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। उधर मंगलवार की रात को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पीड़ित महिला के घर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी ली, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी छह वर्षीय पुत्री के साथ स्कूटी पर सवार होकर मोहल्ला शंभूपुरा स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर गई थी। दोपहर को करीब तीन बजे वह स्कूटी पर पुत्री के साथ घर वापस लौट रही थी। अपना घर कालोनी क...