गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक प्रबंधक की पत्नी से दिनदहाड़े चेन लूटने का प्रयास किया। घटना सोमवार दोपहर की है, जब महिला अपने छह साल के बच्चे व बहन के साथ घर लौट रही थीं। चेन छीनने के विरोध पर बदमाश ने धक्का दे दिया, जिससे महिला व बच्चा गिरकर चोटिल हो गए। वहीं बदमाश साथी संग फरार हो गया। इदिरापुरम के न्यायखंड एक स्थित सुपरटेक आईकॉन सोसाइटी में रहने वाले रुखसाद मंसूरी बैंक ऑफ बड़ौदा की पीतमपुरा शाखा में प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर पत्नी नगमा, छह साल के बेटे और अपनी बहन के साथ बाजार गई थीं। ई-रिक्शा से वह सोसाइटी के पास किराने की दुकान पर रुकीं। यहां से बच्चे के लिए चॉकलेट खरीदकर वह घर की ओर चलीं तभी आगे चल रहे एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मार दिया। नगमा ने विर...