रांची, अगस्त 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी कमड़े में रविवार को दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख के जेवरात और 10 हजार रुपये चुरा लिए। इस संबंध में पीड़ित अभिनव कुमार चौरसिया उर्फ अविनाश ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अभिनव की पत्नी, बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर शनिवार को मायके गई थी थी। अभिनव सुबह 10:30 बजे कुछ जरूरी काम से निकला था। दोपहर डेढ़ बजे लौटने पर अभिनव ने घर का ताला टूटा पाया। चोरों ने दो अलमीरा का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात और नकदी चुरा ली थी। चोरी हुए जेवरात में सोना की बाली, दो टॉप्स, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, चांदी का बेरा 10 पीस, चांदी का ग्लास, चांदी का मंगलसूत्र आदि शामिल है। एक दिन पहले ललितग्राम में बंद घर से पांच लाख के जेवरात की चोरी हुई थी।

हिंद...