कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, संवाददाता। रामबाग निवासी वृद्ध अशोक कुमार के घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर आरोपित ने लाखों का माल पार कर दिया। उन्होंने बताया कि बीती 22 नवंबर को वह कल्याणपुर में एक रिश्तेदार के घर समारोह में गए थे। शाम को करीब छह बजे वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। भीतर कमरे में जाकर देखा तो एप्पल मैकबुक एयर और एप्पल आईपैड गायब था। आस-पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखने पर उन्हें इलाके में चाय की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति घर से थैला लेकर जाते दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने आरोपित पर शक जताकर बजरिया पुलिस से शिकायत की। बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...