देवघर, नवम्बर 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के सीताराम डालमिया रोड लकड़ी मील के सामने परशुराम कालोनी निवासी मुरारी प्रसाद राय के आवास पर दिनदहाड़े दो अज्ञात महिला घर में घुसकर हजारों का जेवरात और 20 हजार नकदी भरा पर्स लेकर फरार हो गई। घर के लोग छत पर धूप में बैठे थे। नीचे आने पर घटना की जानकारी मिली। हो हल्ला होने पर मोहल्ले वासियों के होश उड़ गए। चारों तरफ खोजबीन करते हुए आस पास के लोगों से दोनों महिला के बारे मे जानकारी ली, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तब जाकर घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया की रविवार की दोपहर पत्नी व बच्चे नहाने के बाद छत पर धूप में बैठे थे। इसी बीच दो अज्ञात महिला दो छोटे बच्चे के साथ घर का दरवाजा खोल कर अंदर रूम में प्रवेश कर पर्स में रखा हजारों का जेवरात व 20 हजार नकदी लेकर फरार हो गई। ...