बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों के सामने पुलिस की हनक कमजोर पड़ने लगी है। इसकी नतीजा है कि रात में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार जख्मी कर नगदी लूट लेता है तो कोई दिनदहाड़े घर पर चढ़कर फायरिंग की घटना को अंजाम देता है। मंगलवार को लाखो थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोहल्ले में दिनदहाड़े ही बदमाश ने फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दे डाली। अवध हथियार से फायरिंग करने का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कि पुलिस हरकत में आ गई। एसपी के निर्देाश पर लाखो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने मनोहर पासवान के पुत्र रॉकी कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से एक खोखा भी बरामद हुआ है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बाजितपुर का रहने वाला रॉकी कुमार वहीं के रोबिन कुमार के परिवार में एक लड़की को ...